Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPolice File Case of Trespassing and Vandalism in Sultanpur Railway Colony
रेलवे कॉलोनी में घुसकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
Sultanpur News - सुलतानपुर के पूर्वी रेलवे कॉलोनी में सुनील सिंह के मकान में घुसकर तोड़फोड़ की गई। उनकी पत्नी किरन सिंह अकेली थीं, जब आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया। आरोपियों ने गाड़ी को भी नुकसान...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 14 Jan 2025 10:43 PM
सुलतानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पूर्वी रेलवे कॉलोनी के मकान बी में घुसकर तोड़फोड़ का मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है। सुनील सिंह रेल विभाग में की मैन के पद पर तैनात हैं। सोमवार को उनके पूर्वी रेलवे कालोनी के मकान बी में पत्नी किरन सिंह अकेली थीं। आरोप है कि अपराह्न करीब 3.30 बजे पूनम पत्नी त्रिलोकी व अन्य ईंट पत्थर से दरवाजा तोड़कर मकान में घुस गए। मकान में रखी गाड़ी तोड़ दी। पीड़िता ने ढाई साल के बच्चे के साथ दूसरे कमरे में छुपकर जान बचाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।