सुलतानपुर-कोर्ट के आदेश पर प्रधान और उनके पति पर मुकदमा
Sultanpur News - कादीपुर में कोतवाली पुलिस ने ग्राम पंचायत खोजापुर के प्रधान सुमित्रा देवी और उनके पति सहित नौ लोगों के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पूर्व प्रधान अरविंद कुमार दुबे की...
कादीपुर, संवाददाता। कादीपुर कोतवाली पुलिस ने ग्राम पंचायत खोजापुर के प्रधान एवं उनके पति सहित नौ लोगों के विरुद्ध फर्जी हस्ताक्षर करके प्रस्ताव तैयार करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर की है। ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान अरविंद कुमार दुबे की याचिका पर कोर्ट ने जांच कराने का आदेश दिया है। पूर्व प्रधान का कहना है कि वे अपने कार्यकाल में सत्र 2017-18 में भूमि प्रबंधन समिति की बैठक करके ग्राम पंचायत में दूसरी चकबंदी करने का प्रस्ताव दिया था। उनके प्रस्ताव पर चकबंदी विभाग ने गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू की थी। आरोप है कि 25 जुलाई 2021 को दूषित मंशा से सरकारी कार्य चकबंदी में व्यवधान पहुंचाने की नीयत से बिना एजेंडा व मीटिंग बुलाये भूमि प्रबंधन समिति-राजस्व लेखपाल के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर बनाकर अरविंद दुबे एवं अन्य कास्तकारों को क्षति पहुंचने की नियत से माहिला ग्राम प्रधान एवं उनके पति अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कार्यवाही रजिस्टर पर अन्य सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर अनुचित लाभ लेने एवं सरकारी कार्य में व्यवधान पहुंचाने के तथा मेरे निजी चक को नष्ट करने एवं आरक्षित सरकारी भूमि नाली, सड़क ,चक मार्ग तथा पंचायत भवन आदि के उपयोग से नागरिकों को वंचित करने की नियत पर कपट पूर्वक धोखाधड़ी से तैयार किए गए।
कूटरचित कार्रवाई की प्रति उच्च अधिकारियों एवं उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ में रिट पंकज आदि बनाम राज्य 10 मार्च 22 को हस्ताक्षर को प्रस्तुत किया। इस पर चकबंदी आयुक्त लखनऊ, जिला अधिकारी ,डीजीसी को प्रार्थना पत्र देकर चकबंदी प्रक्रिया को रोकने का प्रार्थना पत्र दिया। प्रकरण में न्यायालय ने जब एसडीम एवं लेखपाल से जवाब मांगा तो उसमें अपने द्वारा लिपिबद्ध एवं कूटरचित तथा फर्जी होने की बात कही। जो संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। न्यायालय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी एवं उनके पति विनोद कुमार गांव के ही रामराज, नीरज सिंह ,मंजू देवी,ओमप्रकाश , मेढ़ई प्रसाद, राम सिंह, पंकज के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में नाम जद केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।