सुलतानपुर-दहेज उत्पीड़न के केस में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा
कादीपुर में दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चांदनी की शादी 25 अप्रैल 2024 को प्रदीप से हुई थी, लेकिन दहेज में केवल 20,000 रुपए देने पर दबाव बनाया गया। आर्थिक...
कादीपुर, संवाददाता। दहेज उत्पीड़न के केस में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। अंबेडकर नगर के जलालपुर कोतवाली के बलुआ बहादुरपुर गांव के बृजभान ने अपनी पुत्री चांदनी की शादी 25 अप्रैल 2024 को कादीपुर कोतवाली के मझगवां के तेज बहादुर के पुत्र प्रदीप के साथ की थी। आरोप है कि शादी के दौरान नगद पचास हजार रुपए देने की बातें हुई थी,आर्थिक तंगी के चलते मायके वाले मात्र बीस हजार रुपए ही नगद दे पाए थे। ससुराल पहुंचने पर चांदनी से बकाया तीस हजार रुपए दिलाने का दबाव बनाया जा रहा था। पैसा न मिलने पर उसे ससुरालीजन घर से निकाल दिए। मजबूरन वह मायके में रह रही है। उसे फोन पर ससुरालीजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता चांदनी की तहरीर पर पुलिस ने पति प्रदीप, ससुर तेज बहादुर, सांस ज्ञानमती एवं देवर विनोद के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न के आरोप में नामजद केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।