Police Encounter Leads to Arrest of Rakesh Murder Accused Neeraj Yadav सुलतानपुर:पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPolice Encounter Leads to Arrest of Rakesh Murder Accused Neeraj Yadav

सुलतानपुर:पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

Sultanpur News - कादीपुर में मुडिलाडीह गांव में राकेश हत्याकांड के एक आरोपी नीरज यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। नीरज पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस ने उसे सरैया बाजार की ओर जाते समय घेराबंदी की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 7 April 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर:पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

कादीपुर। मुडिलाडीह गांव में हुए राकेश हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। कटरा उडरी थाना अखंडनगर निवासी नीरज यादव घटना में नामजद था और घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने इस बदमाश पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को सूचना मिली कि राकेश विश्वकर्मा के कुछ हत्यारोपी बाइक से लौहारा गांव की ओर से सरैया बाजार की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने घेरेबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। जिसकी पहचान नीरज यादव के रूप में हुई। घायल बदमाश को सीएचसी कादीपुर में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।