Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरPolice Arrest Three Meat Smugglers with Illegal Meat on Purvanchal Expressway

सुलतानपुर: धनपतगंज पुलिस ने तीन मांस तस्करों को गिरफ्तार किया

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अंडर पास से दो बोरी मांस बरामद पुलिस ने

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 27 Oct 2024 04:53 PM
share Share

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अंडर पास से दो बोरी मांस बरामद पुलिस ने पशु वध करने वाले हथियार भी बरामद किए हैं

बल्दीराय संबाददाता।

धनपतगंज पुलिस ने तीन मांस तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्हें हरौरा बाजार, आरडीह गांव पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास से दबोचा गया। पुलिस ने बताया कि मांस प्रतिबंधित पशु के बताए जा रहे है। पुलिस ने पशु वध करने वाले हथियार भी बरामद किए हैं ।

माडर्न थाना धनपतगंज के प्रभारी निरीक्षक राम आशीष उपाध्याय के निर्देशन में उप निरीक्षक चंद्रमणि यादव की टीम ने हरौरा बाजार के निकट आर डीह गांव के निकट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अंडरपास में दबिश देकर तीन मांस तस्करी करने वालों को धर दबोचा। इनके पास से एक बाइक पर 45 किलोग्राम मांस प्लास्टिक की दो बोरी में भर कर ले जाया जा रहा था उसके साथ बध करने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले दो लोहे का चाकू एक चापड़ भी मिला जिस बाइक से ये लोग गोमांस बेचने के लिए ले जा रहे थे वह यूपी 44 बीएल 9226 नंबर की गाड़ी भी बरामद की गई है। तस्करों की पहचान गुलजार पुत्र फारूक निवासी नन्दौली थाना बल्दीराय,कृष्ण कुमार पुत्र रामसुंदर रैदास निवासी बल्दीराय थाना बल्दीराय, पारसनाथ यादव पुत्र नान्हू राम यादव मैरुपुर बघौना थाना बल्दीराय के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनकी एक बड़ी गैंग है। जो सूनसान जगह की रेकी कर पारस नाथ की मदद से दिन में मवेशियों को इकठ्ठा करते हैं। नदी की कछार और नहर के किनारे उक्त कृत्य को अंजाम देते हैं।स्थानीय मुस्लिम इलाकों में इनको बेचते हैं ।

पुलिस ने इन मांस तस्करों के खिलाफ थाना स्थानीय पर गोवध और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 3/5/8 गो हत्या अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की।तस्करों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक राम आशीष उपाध्याय ,उप निरीक्षक चंद्रमणि यादव, मुख्य आरक्षी शिव मूरत यादव, आरक्षी जयशंकर विश्वकर्मा, अश्वनी मिश्रा, मोहित कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें