Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPatient Care Crisis at Pratappur Community Health Center Due to Doctor Shortage

सीएचसी पीपी कमैचा में चिकित्सकों की कमी

Sultanpur News - चांदा, संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर कमैचा में चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 13 Feb 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
सीएचसी पीपी कमैचा में चिकित्सकों की कमी

चांदा, संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर कमैचा में चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को समस्या झेलनी पड़ रही है। आलम यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा अधीक्षक के भरोसे रहा है।

चांदा कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर कमैचा चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने में समस्या हो रही है। अस्पताल में इन दिनों चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट ही अस्पताल संभाल रहे हैं। इमरजेंसी की स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोइरीपुर से डॉ सुनील कुमार को बुलाया जाता है। वर्तमान में सिर्फ अधीक्षक डॉ आरसी यादव ही बचे हैं। बाकी सभी चिकित्सकों का यहां से तबादला हो चुका है। ओपीडी में चिकित्सको की कमी के कारण आये दिन मरीजों को वापस लौटना पड़ता है। यहां ब्लड जाँच सहित एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इस सम्बन्ध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरसी यादव ने बताया कि डॉक्टरों का स्थानांतरण हो गया है, सीएमओ से बात हुई है। डॉक्टर आ जाने के बाद समस्या दूर हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें