Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsParents and Teachers Struggle with UID Creation Pressure in Schools Amid Long Queues for Aadhar Modifications

आधार कार्ड में संशोधन कराने को बैंक के सामने लग रही लंबी कतार

Sultanpur News - एक दिन में 35 से 40 लोगों का ही हो रहा कार्यआधार कार्ड में संशोधन कराने को बैंक के सामने लग रही लंबी कतारआधार कार्ड में संशोधन कराने को बैंक के सामने

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 11 Feb 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
आधार कार्ड में संशोधन कराने को बैंक के सामने लग रही लंबी कतार

एक दिन में 35 से 40 लोगों का ही हो रहा कार्य विद्यालयों में अपार आईडी बनवाने के दबाव को लेकर अभिभावक शिक्षक परेशान

आधार कार्ड में संशोधन के लिए लगाए जाने चाहिए कैंप: अभिभावक

लंभुआ, संवाददाता

आधार कार्ड में संशोधन करने के लिए बैंकों के सामने लोगों की लंबी कतार लग रही है। आधी रात के बाद से ही लोग बैंक के सामने आकर खड़े हो जाते हैं। प्रतिदिन 35 से 40 लोगों का ही कार्य हो पा रहा है। उधर बच्चों की अपार आईडी बनवाने के लिए विभाग का विद्यालयों पर दबाव के चलते अभिभावक व शिक्षक दोनों परेशान हैं।

लंभुआ नगर पंचायत में स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा में मौजूदा समय में आधार कार्ड बनाने तथा उसमें संशोधन करने का कार्य चल रहा है। एक दिन में 35 से 40 फार्म वितरित होने के कारण उतने ही लोगों का कार्य हो पा रहा है। आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए आधी रात के बाद से ही लोगों की फार्म लेने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। एक अभिभावक ने बातचीत में बताया कि मौजूदा समय में शिक्षा विभाग विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों की अपार आईडी बनवा रहा है। जिसके लिए विद्यालयों पर विभाग का बहुत अधिक दबाव है। समस्या तब आ रही है जब विद्यालय के प्रवेश रजिस्टर एवं आधार कार्ड में अंतर होने के कारण अपार आईडी नहीं बन पा रही है। विभाग के अधिकारियों का निर्देश है कि विद्यालय प्रवेश रजिस्टर में कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा। इसलिए अभिभावकों को आधार कार्ड में ही संशोधन कराना पड़ रहा है। संशोधन भी आसानी से नहीं हो रहा है, जिसके कारण अभिभावक परेशान हैं। अपार आईडी बनवाने के चक्कर में अभिभावक से लेकर विद्यालय के शिक्षक भी परेशान हैं। एक शिक्षक ने बताया कि अपार आईडी के चक्कर में विद्यालयों में पढ़ाई का भी कार्य प्रभावित हो रहा है। अपार आईडी के लिए शासन को कुछ विकल्प देते हुए सही दिशा निर्देश देना चाहिए। नहीं तो इसके चक्कर में विभाग से लेकर सभी विद्यालय वाले परेशान हैं। प्राइवेट विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि विभाग सौ प्रतिशत अपार आईडी बनवाने के लिए विद्यालयों पर दबाव बना रहा है लेकिन विद्यालयों में आने वाली समस्याओं को सुन नहीं रहा है और ना ही उसका निराकरण करा रहा है। ऐसी स्थितियों में पूर्ण रूप से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।

एक दिन में बैंक द्वारा 35 से 40 फार्म वितरित किए जा रहे हैं। काम करने की क्षमता के अनुसार ही ऐसा किया जा रहा है। आधार कार्ड बनवाने तथा संशोधन कराने का बैंक के ऊपर बहुत दबाव पड़ रहा है। अन्य स्थानों पर जहां पर पहले भी हो रहा था वहां पर कार्य न होने के कारण हमारे यहां ज्यादा दबाव पड़ रहा है। इसके लिए कई स्थानों पर कैंप लगना चाहिए।

रवि शंकर

शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ोदा लंभुआ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें