सुलतानपुर: सात माह से वेतन न मिलने पर जवाब तलब
Sultanpur News - हिन्दुस्तान असर सुलतानपुर। बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में आउटसोर्सिंग से तैनात चतुर्थ श्रेणी कमर्चारियों

हिन्दुस्तान असर सुलतानपुर। बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में आउटसोर्सिंग से तैनात चतुर्थ श्रेणी कमर्चारियों को नियुक्ति के बाद से कभी भी समय से वेतन नहीं मिल पा रहा है। सात माह से वेतन न मिलने पर कर्मचारियों की समस्या को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस से मामले में जबाब मांगा है।
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में सेवा प्रदाता(आउटसोर्सिंग) आईटी वर्ल्ड के माध्यम से वार्ड ब्वाय, चपरासी/ अर्दली, स्वीपर, माली, प्लम्बर, धोबी, व अन्य पदों पर 27 चतुर्थ श्रेणीकर्मियों की तैनाती की गई है। अस्पताल में राघवेन्द्र सिंह, अखण्ड प्रताप, विकास, प्रदीप, विपिन, मनीष, अमनदीप मिश्रा, अखिलेश, अमित, छविराम समेत 27 कर्मी तैनात हैं । वेतन न मिलने से चतुर्थ श्रेणी कर्मी परेशान हैं। हिन्दुस्तान के 15 अप्रैल के अंक में आउटसोर्सिंग कर्मियों को सात माह से नहीं मिला वेतन शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसे संज्ञान में लेते हुए डीएम कुमार हर्ष ने सीएमएस से जवाब तलब किया है। सीएमएस ने जिलाधिकारी को बताया है कि तीन मार्च 2025 को बजट की मांग की गई है। अभी तक बजट प्राप्त नहीं हुआ है। बजट उपलब्ध होने पर कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।