Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरOutsourced Workers at Birsinghpur Hospital Demand Six Months Due Wages

अस्पताल कर्मियों को छह माह से नहीं मिला वेतन

जयसिंहपुर के बिरसिंहपुर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग के तहत तैनात 26 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिला है। दीपावली नजदीक होने के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 23 Oct 2024 05:21 PM
share Share

जयसिंहपुर, संवाददाता। बिरसिंहपुर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग से तैनात चतुर्थ श्रेणी कमर्चारियों को छह माह से वेतन नही मिल सका है। कर्मियों का कहना है कि वेतन न मिलने से उनके सामने जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है। दीपावली भी नजदीक है,जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। बीते कई माह से वेतन की मांग कर्मचारी कर रहे हैं। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में सेवा प्रदाता(आउटसोर्सिंग) आईटी वर्ल्ड के माध्यम से वार्ड ब्वाय, चपरासी/ अर्दली, स्वीपर, माली, प्लम्बर, धोबी, व अन्य पदों पर 26 चतुर्थ श्रेणीकर्मियों की तैनाती की गई है। अस्पताल में राघवेन्द्र सिंह, अखण्ड प्रताप, विकास, प्रदीप, विपिन, मनीष, अमनदीप मिश्रा समेत 26 लोग तैनात हैं। वेतन न मिलने से चतुर्थ श्रेणी कर्मी परेशान हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन की मांग बीते कई माह से की जा रही है मगर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। बुधवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. राजकमल चौरसिया को पत्र देकर जल्द से जल्द वेतन दिलवाए जाने की मांग की है। तीन दिन के अन्दर के वेतन न मिलने की दशा में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें