सुलतानपुर: सीतापुर में पत्रकार की हत्या से आक्रोश ,प्रदर्शन
Sultanpur News - सुलतानपुर: सीतापुर में पत्रकार की हत्या से आक्रोश ,प्रदर्शनसुलतानपुर: सीतापुर में पत्रकार की हत्या से आक्रोश ,प्रदर्शनसुलतानपुर: सीतापुर में पत्रकार क

सुलतानपुर। सीतापुर जिले में पत्रकार की बदमाशों द्वारा घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए हत्या किए जाने से पत्रकारों में आक्रोश है। पत्रकारों के एक समूल ने सोमवार को प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। पत्रकारों ने नौ सूत्रीय मांगों में पत्रकार परिजनों को मुआवजा देने सुरक्षा के इंतजाम करने, प्रदेश में पत्रकार आयोग का गठन करने की मांग की गई है।पत्रकारों ने कहा कि सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाए। धान खरीद में हो रहे गड़बड़ झाले व चावल माफिया के खेल की सीबीआई जांच कराई जाए, प्रदेश भर में भ्रष्टाचार का पर्याय बने रजिस्ट्री विभाग के काले कारनामों की जांच हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।