गांधी के बाद मोदी ने स्वच्छता को जनांदोलन बनाया: राजभर
सुलतानपुर के नए प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उन्होंने गोमती नदी के सीताकुण्ड घाट पर और कलेक्ट्रेट परिसर में विकास कार्यों की समीक्षा...
सुलतानपुर,संवाददाता। जिले के नए प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। गोमती नदी के सीताकुण्ड घाट पर पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होने वाले स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उधर,कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवीन सभागार में जिले में कानून की स्थिति और विकास कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। जीआईसी में पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। मंत्री ने कहा, स्वच्छता को महात्मा गांधी के बाद सबसे बड़ा जनांदोलन बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा को लेकर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। भारतीय जानता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री राजभर ने किया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह ने कहा युवा देश के लिए हमेशा खून देने में आगे रहे हैं। यहां कुल 14 युवाओं ने स्वच्छिक रक्तदान किया। यहां पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. आरके मिश्रा ने मंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो.डॉ.सलिल कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ.ओम प्रकाश चौधरी, सीएमएस पुरुष अस्पताल डॉ.सुधीर गोयल, महिला सीएमएस डॉ.आरके यादव रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।