सुलतानपुर: जर्जर भवन में डाकघर कर्मी कार्य करने को मजबूर
सैंतीस वर्षों में एक बार भी डाकघर की नहीं हुई मरम्मत बल्दीराय,संवाददाता। तहसील
सैंतीस वर्षों में एक बार भी डाकघर की नहीं हुई मरम्मत बल्दीराय,संवाददाता।
तहसील बल्दीराय कस्बे में स्थित डाकघर अधिकारियों की उदासीनता का शिकार बन गया है। विभागीय अधिकारी इस साढ़े तीन दशक पुराने डाक घर की मरम्मत हेतु कार्रवाई कर पा रहे है। डाकघर भवन की दशा अत्यंत दयनीय होती जा रही है।
बल्दीराय डाकघर का निर्माण 1987 में हुआ था। जर्जर होने अवस्था में विभाग द्वारा 2009 में मरम्मती करण कराया गया था। डाकघर भवन के पीछे बने पिलर धराशायी होने के कगार पर है,पिलर की गिट्टी उखड़ कर बिखर गई,जिससे मजबूती न के बराबर है दीवारों का प्लास्टर उखड़ गया है। डाकघर के अंदर दीवारो में दरारें दिखाई देने लगी है। डाकघर के कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियो को हमेशा खतरा होने का भय व्याप्त रहता है।
फिलहाल इस जर्जर डाकघर की सुधि न तो विभाग के शीर्ष अधिकारी ले रहे है और न ही शासन के जिम्मेदार। डाक अधीक्षक ने कहा कि मरम्मतीकरण के लिए विभाग को चिट्ठी लिखी गई है। बजट स्वीकृत होने पर मरम्मती करण का कार्य शुरू कराया जाएगा। क्षेत्र के नागरिको ने विभाग के उच्चाधिकारियो से अविलंब डाकघर के मरम्मती करण कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।