एनसीसी संग्राम 1857 की टीम का स्वागत
Sultanpur News - सुलतानपुर में एनसीसी संग्राम 1857 यात्रा का स्वागत किया गया। यह साइकिल यात्रा 1857 के क्रांतिकारियों को समर्पित है, जिसमें 15 सदस्यीय टीम में पांच लड़कियां शामिल हैं। यह यात्रा 17 दिन में 1900...
सुलतानपुर, संवाददाता। एनसीसी संग्राम 1857 यात्रा मेरठ से एक जनवरी को प्रारंभ हुई। यह साइकिल यात्रा 1857 के क्रांतिकारियों को समर्पित है। इस यात्रा में 15 सदस्यीय टीम में पांच लड़कियां भी शामिल हैं। अपनी 17 दिन की 1900 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। सुलतानपुर पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया गया। यह टीम 1857 की क्रांति के महत्वपूर्ण बिंदुओं को स्पर्श करते हुए प्रतिदिन औसतन 112 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडी दिखाकर रैली का समापन दिल्ली में होगा। अपनी यात्रा के दौरान, यह हमारे पूर्वजों की घटनाओं और बलिदानों पर प्रकाश डाल रही है और युवाओं को एकजुट होकर भारत को एक महाशक्ति बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। सुलतानपुर में इस यात्रा का पड़ाव आने पर 18 यूपी बटालियन प्रतापगढ़ से लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह यादव, सूबेदार मेजर इकबाल सिंह, नायब सूबेदार भूपेंद्र सिंह, नायब सूबेदार सोनेन्द्र सिंह एवं बीएचएम संजीव सिंह आदि पदाधिकारी एवं राणा प्रताप महाविद्यालय के डॉ आलोक कुमार, गनपत सहाय पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल अंग्रेज सिंह राणा एवं यहां के केयरटेकर महेंद्र यादव और एनसीसी के कैडेट्स ने इस दल का स्वागत किया। यहां सन 1971 में शहीद मो. कलीम की पत्नी को साइक्लोथान का नेतृत्व आगरा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एनएस चरग (सेना मेडल) ने सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।