76वां मदहे सहाबा जुलूस निकला
Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता 76वां मदहे सहाबा जुलूस निकला76वां मदहे सहाबा जुलूस निकला76वां मदहे सहाबा जुलूस निकला76वां मदहे सहाबा जुलूस निकला76वां मदहे सहाबा

सुलतानपुर, संवाददाता मुकद्दस रमजान के आखिरी जुमे जमातुल विदा की नमाज मुसलमानों ने अकीदत और एहतराम के साथ अदा की। इस मौके पर फतह-ए-मक्का की याद में हर साल निकाले जाने वाले 76वें मदहे सहाबा जुलूस को भी पूरे जोश और श्रद्धा के साथ निकाला गया। जुलूस की शुरुआत चौक स्थित बीबिया मस्जिद से हुई,जिसका नेतृत्व मौलाना मुहम्मद कसीम कासमी ने किया। जुलूस के दौरान मौलाना मुहम्मद उसामा कासमी ने नात और इस्लामी कलाम पेश किए। जुलूस शाहगंज, डाकखाना चौराहा, गंदा नाला, चौक घंटाघर और चित्रा गली से होते हुए मदरसा जामिया इस्लामिया, खैराबाद अन्नू चौराहा पर संपन्न हुआ। इस मौके पर मौलाना मुहम्मद उस्मान कासमी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद मताहरुस्सलाम कासमी, शिक्षक नेता निजाम खान, एडवोकेट राशिद खान, सभासद अहमद रिजवान अहमद, मिर्जा उमेर,अलकमा नोमान, इकरमा सुलतान महमूद कैफ़ी, मौलाना रफी उल्लाह मुफ्ती तौफीक,और समाजसेवी इलियास सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। अपराध निरोधक समिति के अमर बहादुर सिंह और अनिल द्विवेदी भी जुलूस में शरीक हुए।
उधर, शिया जामा मस्जिद अमहट में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी। मौलाना मोहम्मद जाफर खान ने नमाज के दौरान देश के अमन और शांति के लिए दुआ की। उन्होंने कहा पूरे संसार में भारत जैसा कोई देश नहीं है। यह एक ऐसा अनोखा देश है जिसमें इतनी बड़ी आबादी के बावजूद सारे धर्म को समान अधिकार दिया गया है। यह जानकारी हैदर अब्बास खान अध्यक्ष हुसैनी शिया वेलफेयर एसोसिएशन ने दी है।
इनसेट
वक्फ बिल संशोधन के विरोध में काली पट्टी बांधी
सुलतानपुर। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल संशोधन 2024 के विरोध में मुस्लिम समुदाय ने बांहों पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन किया। शांतिपूर्ण तरीके से हुए इस प्रदर्शन में समुदाय के लोगों ने अपने विचार प्रकट किए और वक्फ संपत्तियों के संरक्षण की मांग की। जुलूस और प्रदर्शन के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। पुलिस बल की तैनाती के बीच शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने आपसी सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की।
मुकद्दस रमजान
सुन्नी
इफ्तार 6.20
सहरी 4.29
शिया
इफ्तार 6.29
सहरी 4.29
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।