Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरMultiple Thefts in Gosaiganj Thieves Target Seven Shops Police Absent

सात दुकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

गोसाईगंज में सात दुकानों में चोरी हुई, जिसमें तीन ज्वैलर्स की दुकानें शामिल हैं। चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस की ड्यूटी के बावजूद चोर वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। सीओ प्रशान्त सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 20 Aug 2024 10:25 PM
share Share

गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज थानाक्षेत्र के उघड़पुर बाजार में दुकानों को रविवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। तीन ज्वैलर्स सहित सात दुकानों का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों का सामान लेकर चोर फरार हो गए। रात में बैंक व दुकानों की सुरक्षा को लेकर लगी पुलिस नदारद रही। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ में थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह के साथ सीओ प्रशान्त सिंह ने जांच पड़ताल की है। पुलिस ने तीन दुकान में हुई चोरी का अभी तक मुकदमा दर्ज किया है।

मिश्रौली निवासीगण सूरज सोनी की सूरज ज्वैलर्स,नन्दू सोनी की मां सन्तोषी ज्वैलर्स, देवनाथ सोनी की विश्वास ज्वैलर्स नाम से,जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर निवासी सुरेश पाल की किराने की,गोसाईगंज के सहादतपुर निवासी महेन्द्र चौहान की बैंक फ्रेंचाइजी,सुरौली निवासी कामरान का भारत मेडिकल स्टोर व अंशिका प्राथमिक हेल्थ केयर उघड़पुर चौराहे पर स्थित है। रविवार रात जब चौराहे पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी,इसी बीच चोर दुकान का ताला तोड़कर सूरज ज्वैलर्स के यहां से साढे चार सौ ग्राम चांदी,ढाई ग्राम सोना 14 हजार नगद, मां सन्तोषी ज्वैलर्स के यहां से एक किलो चांदी,15 ग्राम सोना, विश्वास ज्वैलर्स के यहां से पुरानी चांदी व पांच हजार नगद, सुरेश पाल के यहां से साढे पांच हजार नगद और दो मोबाइल, भारत मेडिकल स्टोर से आठ हजार नगद एटीएम और अन्य प्रपत्र,बैंक फ्रेंचाइजी से आठ हजार नगद लेकर फरार हो गए।

हेल्थ केयर सेंटर से चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा। सुबह दुकानदारों को चोरी की जानकारी हुई। सीओ प्रशान्त सिंह ने थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र सिंह और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। सीओ ने थानाध्यक्ष को चोरी का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष प्रेमचन्द्र सिंह ने बताया केस दर्जकर जांच की जा रही है।

इनसेट

नन्दू की दुकान में तीसरी बार चोरी

सुलतानपुर। आभूषण व्यापारी नन्दू की दुकान को चोरों ने तीसरी बार निशाना बनाया है। इससे पहले वर्ष 2018 में 27 जुलाई और 31 अगस्त को चोर पीछे की दीवार काटकर नकदी के साथ सोने चांदी के कीमती जेवरात उठा ले गए थे। दुकानदार ने बताया पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा पुलिस अब तक नही कर सकी। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।

इनसेट

रात में पुलिसकर्मियों की लगाई गई थी ड्यूटी-

सुलतानपुर।उघड़पुर चौराहे पर यूनियन बैंक की शाखा और दो तीन बैंक फेंचाइजी के साथ सैकड़ों की संख्या में दुकानें स्थित है। यहां इन सब की सुरक्षा को लेकर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। इनके रहते चोरों ने सात दुकानों का ताला तोड़ डाला। यहां से चोर नगदी सहित लाखों का आभूषण व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

इनसेट

चार वर्ष से एक ही थाने में जमे है पुलिसकर्मी

सुलतानपुर: क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले कई पुलिस कर्मी तीन वर्ष से अधिक समय से गोसाईगंज थाने में जमे हुए है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इनकी कार्यशैली पुलसिंग को लेकर कम ही देखने को मिलती है। एक ही थाने में और एक ही हल्के में कई सालों से जमे रहना कई सवाल खड़ा करता है। आप को यह भी बता दे कि इसी क्षेत्र में पेड़ो का अवैध कटान जोरो पर होता है। यह सब ठेकेदारों और पुलिसकर्मियों की सांठगांठ से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें