Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMoon Sighting Expected This Saturday Evening Ramadan Preparations in Full Swing

आज होगा चांद का दीदार, पहला रोजा रविवार को

Sultanpur News - शनिवार की शाम चांद दिख जाने की पूरी उम्मीदआज होगा चांद का दीदार, पहला रोजा रविवार कोआज होगा चांद का दीदार, पहला रोजा रविवार कोआज होगा चांद का दीदार, प

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 1 March 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
आज होगा चांद का दीदार, पहला रोजा रविवार को

शनिवार की शाम चांद दिख जाने की पूरी उम्मीद मस्जिदों की गई साफ-सफाई

बाजार में शहरी व इफ्तार में खाई जाने वाली चीजों की दुकानें सजीं

सुलतानपुर, संवाददाता

जिले में शनिवार की शाम को चांद का दीदार होने की पूरी उम्मीद है। इस कारण पहला रोजा रविवार से शुरू होगा। शहर के खैराबाद स्थित मस्जिद के पेश इमाम ने बताया कि रमजान का चांद दिखने पर देर रात सहरी की जाएगी और सुबह से पहला रोजा रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह की अजान से पहले सहरी खाना बंद किया जाएगा और शाम को मगरिब बाद रोजा खोला जाएगा। वहीं नगर पालिका की ओर से सभी मस्जिदों पर साफ सफाई की व्यवस्था कराई गई है। साथ ही साथ जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े प्रबंध किए हैं। मौलाना ने बताया कि रमजान का चांद होने पर ईशा की नमाज़ के बाद से सभी मस्जिदों में तरबीह पढ़ाई जाएगी।

रोजा इफ्तार व सहरी के सामान के लिए दुकानों पर भीड़ लग गई है। मस्जिदों पर नमाज अदा करने वाले भी पहुंच गए हैं। खैराबाद स्थित जामे अरबिया, जामे इस्लामिया, मस्जिदे हिरा, जामे हबिबिया, बेलाल मस्जिद डिहवा, चौक स्थित बीबिया मस्जिद व जामा मस्जिद में नमाजियों की भीड़ देखने को मिलेगी। इस्लामी वर्ष का पवित्र माह रमजान को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। रहमतों, बरकतों, इबादतों और दान के साथ अधिक से अधिक नेकियां करने वाले इस माह की तैयारियां जहां मुस्लिमों के घर-घर हो रही है। वहीं मस्जिदों को भी रंग रोगन करने के साथ रोजेदारों की इबादत के लिए तैयार किया जा रहा है। माह ए रमजान दस्तक देने को तैयार है और बाजार भी पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। रमजान का पहला रोजा रविवार से शुरू होने की उम्मीद है। इस समय बाजार में सबसे ज्यादा खजूर की बिक्री शुरू हो गई है। इसकी कीमत 100 रुपये किलो से लेकर 1200 रुपये या उससे अधिक है। रोजे के इफ्तार के लिए अलग-अलग तरह की खजूर बाजार में आ चुके हैं। खजला और फेनी का भी मूल्य 120 रुपये से 170 रुपये प्रति किलो तक का है। रिफाइंड तेल महंगा होने से पिछले सालों के मुकाबले 20 से 30 रुपये ज्यादा रेट है। खजूर के साथ सेंवई, चिप्स-पापड़, लच्छा के साथ इफ्तार व सहरी में खायी जाने वाले वस्तुओं से भी दुकाने गुलजार हो गई हैं। बाकर खानी, शीरमार, पराठा, हलुवा की भी दुकाने सज गई हैं। किराना दुकानदार दिनेश चौरसिया कहते हैं कि इस समय बाजार में होली और रमजान दोनो की खरीदारी हो रही है। रमजान में इबादत का 70 गुना मिलता है । मुस्लिम लोग रमजान के पूरे महीने रोजा रखते हैं। पांच साल के बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई पांचो वक्त की नमाज अदा करते हैं। रमजान के महीने में अल्लाह की इबादत करने का 70 गुना पुण्य मिलता है मुस्लिम समाज के लोग पूरे महीने रोजे रखकर इबादत करते हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें