Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMobile Court Addresses Issues Faced by Divyangjans in Sultanpur

दिव्यांगों की 82 शिकायतों की सुनवाई

Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता दिव्यांगजनों को मिलने वानी सुविधाओं से सम्बन्धित लंबित समस्याओं के निस्तारण के

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 22 April 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगों की 82 शिकायतों की सुनवाई

सुलतानपुर, संवाददाता दिव्यांगजनों को मिलने वानी सुविधाओं से सम्बन्धित लंबित समस्याओं के निस्तारण के लिए न्यायालय/मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों से सम्बन्धित 82 शिकायतों की सुनवाई की गई। कार्यवाही के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया।

जिले के विकास भवन में सोमवार को राज्य आयुक्त दिव्यांगजन प्रो हिमांशु झां की अध्यक्षता में मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों को उपलब्ध सुविधाएं दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत किए जाने, विद्युत, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, राशनकार्ड, पेयजल , दिव्यांग पेंशन, दुकान संचालन के लिए ऋण आदि से सम्बन्धित समस्याओं की सुनवाई की गई। सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही लाभार्थियों को आदेश की प्रति उपलब्ध कराई गई। जिन विभागों में प्रकरण लंबित है उसमें जाकर आदेश की प्रति के साथ आवेदन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अमित सिंह,परियोजना निदेशक एके सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें