12वीं की लापता छात्रा लखीमपुर खीरी से बरामद
सुलतानपुर,कार्यालय संवाददाता कोतवाली नगर के दरियापुर मोहल्ले में स्थित एक कोचिंग सेंटर जाने को
सुलतानपुर,कार्यालय संवाददाता कोतवाली नगर के दरियापुर मोहल्ले में स्थित एक कोचिंग सेंटर जाने को कहकर निकली छात्रा को पुलिस ने लखीमपुर खीरी से बरामद किया। पुलिस ने बुधवार को देर रात उसकी गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। पुलिस ने बताया कि सर्विलांस टीम ने उसके मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करते हुए लखीमपुर पहुंची,जहां से उसे बरामद किया गया। इस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती लखीमपुर के एक युवक से हो गई थी। उससे मिलने को वह कोचिंग जाने के बहाने वहां पहुंच गई।
पयागीपुर मोहल्ले की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा शाहगंज में एक विद्यालय में 12वीं की छात्रा है। बुधवार शाम 5.30 बजे दरियापुर तिराहा ओवरब्रिज के बगल एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने को निकली थी। वह जब सात बजे तक वापस घर नहीं लौटती थी। मगर रात आठ बजे तक घर नहीं लौटी तो घर वाले उसकी खोज तलाश में जुटे। कोचिंग सेंटर से पता चला की वह आज आई ही नहीं थी। काफी खोज के बाद घर वालों ने किशोरी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली नगर पुलिस ने केस को गंभीर मानते उसकी तलाश में जुट गई। सर्विंलांस सेल के माध्यम से उसकी लोकेशन को ट्रेस करने का काम शुरू किया गया। ऐसे में उसकी लोकेशन देर रात में लखीमपुर खीरी में मिली। कोतवाली पुलिस ने वहां की पुलिस से संपर्क करते हुए उसे लाने के लिए टीम रवाना की। पुलिस ने बताया कि किशोरी को लखीमपुर पुलिस की मदद से बरामद कर लिया गया। घर वाले के साथ वहां पहुंची कोतवाली पुलिस किशोरी को अपने साथ सुलतानपुर ले आई।
कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है किशोरी इस्टाग्राम पर लखीमपुर में एक युवक से संपर्क आया था। उसके झांसे में आकर वह वहां पहुंची थी। जहां युवक उसे नहीं मिला। भटकते हुए गोला गोकर्णनाथ थाना में पहुंच गई थी। किशोरी के बताने पर वहां से अधिकारियों ने सुलतानपुर पुलिस से सम्पर्क साधा, नगर कोतवाली से भी संपर्क किया। उसे वहां से लाने के लिए पुलिस टीम भेजी गई। गुरुवार को देर शाम उसे सुलतानपुर लाकर परिवार के लोगों को सौंप दिया गया। कोतवाल ने बताया कि युवती को एक दो दिन बात कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल उसके लापता होने और लखीमपुर पहुंचने के केस की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।