बैनामा के बाद 16 लाख रुपए हड़प कर गया बिचौलिया
कादीपुर, संवाददाता बैनामा के बाद 16 लाख रुपए हड़प कर गया बिचौलियाबैनामा के बाद 16 लाख रुपए हड़प कर गया बिचौलियाबैनामा के बाद 16 लाख रुपए हड़प कर गया
कादीपुर, संवाददाता बैनामा रजिस्ट्री के बाद भूस्वामी को मिलने वाला सोलह लाख रुपए बिचौलियों ने हड़प लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में बिचौलियों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।
कस्बे के जवाहर नगर मोहल्ले के निवासी कयूम की तहरीर के अनुसार उन्होंने अपनी तीन विस्वा भूमि 36 लाख रुपए में मालापुर गांव की सुमन देवी पत्नी वासुदेव मौर्य के नाम रजिस्ट्री कर दी। जमीन बैनामा करने के एक वर्ष पूर्व उन्हें पांच लाख रुपए बयाने के रूप में मिला था। उसके बाद उनके और उनकी मां के खाते में 20 लाख रुपए दिया गया। शेष बचे 16 लाख बैनामा लिखने के बाद नगद देने की बात कही गई थी। सुमन देवी को जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई। जब बकाया धनराशि 16 लाख रुपए सुमन देवी के पति वासुदेव मौर्य से मांगा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने पैसा बिचौलियों को दे दिया है। कयूम जब बिचौलियों से अपना पैसा मांगने गया तो उन लोगों ने देने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित कयूम की तहरीर पर पुलिस ने रविवार की रात जवाहर नगर मोहल्ले के नौशाद, वसीम, लल्लन एवं इश्तियाक के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।