Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMassive Traffic Jam on Ayodhya-Prayagraj Highway Due to Pilgrims

सुलतानपुर: अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर पांच किलोमीटर लंबा जाम

Sultanpur News - गोसाईंगंज में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण जाम लग गया। हजारों श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन और कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। पुलिस ने रूट डायवर्जन किया, लेकिन जाम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 25 Feb 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर पांच किलोमीटर लंबा जाम

गोसाईंगंज, संवाददाता टांटियानगर और कटका में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर जाम लग गया। अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन और कुंभ स्नान के लिए निकले हजारों श्रद्धालु इस जाम में घंटों तक फंसे रहे। हाईवे के साथ-साथ आसपास के मार्गों पर भी वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। पुलिसकर्मी रात भर रूट डायवर्जन में लगे रहे।

जाम खुलवाने को सेमरी मोड़ से टांडा-बांदा हाईवे, कटका बाजार से मायंग रोड और टांटिया नगर से लखनऊ-बलिया हाईवे पर श्रद्धालुओं के वाहनों को मोड़ दिया गया। इससे इन मार्गो पर वाहनों का तांता लग गया। सहालग होने के चलते श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी। सोमवार रात करीब आठ बजे श्रद्धालुओं का हुजूम हाईवे की ओर बढ़ने लगा। इससे टांटिया नगर, कटका खानपुर में पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। स्थिति यह हुई कि अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सिपाहियों के साथ मोर्चा संभाला। करीब डेढ़ घण्टे कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों के पहिए घूमे। पीढ़ी और बरौंसा क्षेत्र में लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।

आयोध्या प्रयागराज हाईवे पर पांच किलोमीटर तक फैले जाम में बस, कार, ट्रक और दोपहिया वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। रात करीब दो बजे तक वाहन धीरे-धीरे वाहन रेंगते रहे। इस दौरान भूखे-प्यासे श्रद्धालु सड़क किनारे वाहन खड़ाकर भोजन बनाते और होटल ढाबो को ढूंढते नजर आए। रात में गोसाईंगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह टांटियानगर में और उपनिरीक्षक गुलाबचंद पाल कटका मायंग मार्ग पर रूट डायवर्जन में लगे हुए थे। मंगलवार दिन में ट्रैफिक को लेकर लखनऊ-बलिया हाइवे पर रात की अपेक्षा जाम कम दिखाई पड़ा। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि रात- दिन में रूट डायवर्जन प्रभावी रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें