Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMandatory Farmer Registration for PM Kisan Samman Nidhi in Sultanpur

सुलतानपुर-किसानों के रजिस्ट्रेशन के लिए 95 गांवों में लगा कैम्प

Sultanpur News - सुलतानपुर में पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इस कार्य के लिए द्वितीय चरण में 25 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक कैम्प आयोजित किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 4 Dec 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

सुलतानपुर, संवाददाता। पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके लिए द्वितीय चरण के तहत कैम्प मोड पर किसानों का रजिस्ट्रेशन करने का अभियान संचालित किया गया है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए बुधवार को 95 स्थानों पर कैम्प आयोजित किया गया। शासन ने पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने का निर्देश जारी किया है। पीएम सम्मान निधि का लाभ पाने वाले किसानों की संख्या चार लाख आठ हजार 883 है। जिनका फार्मर रजिस्ट्री करना है। जिसके लिए प्रथम चरण के लिए 18से 24 नवम्बर तक तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन जनपद में केवल 350 किसान रजिस्ट्री करा पाए थे। द्वितीय चरण के लिए 25 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक तिथि निर्धारित की गई है। किसान जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से निधार्रित शुल्क देकर करा सकते हैं। द्वितीय चरण के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर 1567 कैम्प लगाया जाएगा। बुधवार को जनपद के कई ग्राम पंचायतों में 95 स्थानों पर कैम्प लगाया गया। जिस पर किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी दीपचन्द्र ने बताया कि कैम्प मोड के माध्यम से कार्य करने के लिए कृषि के 102 व राजस्व के 165 कर्मियों को लगाया गया है। अभी तक 16 हजार से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जा चुकी है। इस कार्य के लिए किसानों को अपनी खतौनी, आधार,मोबाइल नम्बर लाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें