मकर संक्रान्ति पर आज गोमती में डुबकी लगाएंगे हजारों श्रद्धालु
Sultanpur News - जगह-जगह सजी तिल से बनी मिठाइयों की दुकानेंमकर संक्रान्ति पर आज गोमती में डुबकी लगाएंगे हजारों श्रद्धालुमकर संक्रान्ति पर आज गोमती में डुबकी लगाएंगे हज
जगह-जगह सजी तिल से बनी मिठाइयों की दुकानें महंगाई के कारण रेडीमेड खाद्य सामग्री ज्यादा खरीद रहे लोग
सुलतानपुर, संवाददाता
मकर संक्रान्ति का स्नान पर्व मंगलवार को मनाया जायेगा। आदि गंगा गोमती के सीताकुण्ड घाट के अलावा धोपाप व दियरा घाट पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। शहर में सीताकुण्ड घाट की साफ सफाई गोमती मित्र मण्डल की ओर से श्रमदान के जरिए करवा दी गई है। इस दौरान बाजार में तरह-तरह से खाने-पीने की सामग्रियां व पतंग की दुकानें सज गई हैं। लोग बड़ी संख्या में इन सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं।
शहर के रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के किनारे बड़ी-बड़ी दुकानों में गुड़ व तिल की पट्टी, मूंगफली की पट्टी, कई प्रकार के लड्डू, लाई की दुकानें सजी हैं। चौक में भी दर्जनों की संख्या में दुकानें लगी हैं। यहां पर बड़ी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं। लोग चीनी के बजाए गुड़ से बनी सामग्रियों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं इस बार तिल के दाम में हुई बेतहाशा वृद्धि के कारण लोग बनी-बनाई सामाग्री ज्यादा खरीद रहे हैं। बाजार में गुड़ 60 रुपए किलो में बिक रहा है। वहीं मूंगफली 140 से 160 रुपए प्रतिकिलो में मिल रही है। सफेद तिल 200 रुपए किलो तो काला तिल 280 रुपए में एक किलो मिल रहा है। इसी प्रकार सब्जी मण्डी में भी खिचड़ी पर्व को लेकर उछाल देखने को मिल रहा है। मटर का भाव 40 से बढ़कर 60 रुपए तक पहुंच गया है। आलू 100 रुपए में पांच किलो तक बिक रही है। ज्यादा मात्रा में घी की खरीदारी करने में असमर्थ लोग 10 व 20 रुपए के पाउच की खरीदारी करते देखे गए। उधर, विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से सामूहिक रूप से खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
इनसेट
मुरारीदास की गली में पतंग की दुकानें भी सजीं
सुलतानपुर। शहर के चौक क्षेत्र में वैसे तो कई जगह पतंग की दुकानें सजी हैं। लेकिन सबसे बड़ी मार्केट मुरारीदास की गली बनी हुई है। यहां थोक से लेकर फुटकर में भी तरह-तरह की पतंग मिल रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र व गली मोहल्लों के दुकानदार यहां से थोक में पतंग की खरीदारी कर रहे हैं।
इनसेट
यह है शुभ मुहूर्त
सुलतानपुर। मकर संक्रन्ति पर पुण्य काल प्रातः काल नौ बजकर तीन मिनट से लेकर संध्याकाल पांच बजकर 46 मिनट तक है। इस अवधि में स्नान-ध्यान, पूजा, जप-तप और दान करने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं। वहीं, महा पुण्य काल सुबह नौ बजकर तीन मिनट से लेकर 10 बजकर 48 मिनट तक है। वैसे भोर से ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा विभिन्न घाटों पर होने लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।