दोस्तपुर में सड़क हादसा, एयरबैग ने बचाई पांच लोगों की जान
Sultanpur News - दोस्तपुर थाना क्षेत्र में मुस्तफाबाद कला मोड़ पर एक बोलेरो और डिजायर कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में डिजायर कार खेत में गिर गई, लेकिन एयरबैग के कारण उसमें सवार पांच लोगों की जान बच गई।...

दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के छीटेपट्टी के पास मुस्तफाबाद कला मोड़ पर एक सड़क हादसा हो गया। छीटेपट्टी की ओर से आ रही एक बोलेरो और विपरीत दिशा से आ रही एक डिजायर कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना तब घटी जब एक वाहन के मुड़ने के दौरान भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि डिजायर कार सड़क से दूर खेत में जा गिरी। गनीमत रही कि डिजायर कार में सवार पांच लोगों की जान एयरबैग खुलने की वजह से बच गई। कार में बैठे सभी यात्री हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।