Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMahakumbh Concludes Traffic Eases on Ayodhya-Prayagraj Highway After Final Bath

सुलतानपुर: अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर जाम से थोड़ी राहत

Sultanpur News - महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में महाकुंभ का अंतिम स्नान संपन्न होने के बाद अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई। पिछले 35 दिनों से जाम की समस्या से राहत मिली है। यातायात प्रबंधन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 28 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर जाम से थोड़ी राहत

महाकुंभ के अंतिम स्नान बाद प्रशासन ने भी ली राहत की सांस गोसाईंगंज, संवाददाता

महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में महाकुंभ का अंतिम स्नान संपन्न होने के बाद अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर श्रद्धालुओं की संख्या में शुक्रवार को कमी देखी गई। गुरुवार रात और शुक्रवार दिन में कटका बाजार और टांटियानगर में जाम की समस्या से राहगीरों के अलावा पुलिस प्रशासन को भी काफी राहत मिली।

बुधवार- गुरुवार को कुंभ के अंतिम स्नान के चलते अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिससे श्रद्धालुओं और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ऐसा माना जा रहा था कि अगले दो-तीन दिनों तक स्थिति सामान्य नहीं हो पाएगी, लेकिन कुंभ का अंतिम स्नान संपन्न होने के 24 घंटे के भीतर ही यातायात में सुधार देखा गया। अयोध्या जाने और लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब पहले की तुलना में काफी कम हो गई है। हालांकि सुबह के समय कटका में जाम से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस प्रशासन और स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले 35 दिनों से कटका और टांटियानगर में लगातार जाम लगने से काफी असुविधा हो रही थी। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि अयोध्या से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पहले की तुलना में काफी कम हो गई है, जोकि पिछले एक महीने में सबसे कम दर्ज की गई। यातायात प्रबंधन को सुचारू बनाए रखने के लिए आंशिक रूप से रूट डायवर्जन प्रभावी किया गया है। जिससे हाईवे पर जाम की समस्या को नियंत्रित करने में सहायता मिली है। स्थानीय निवासियों और राहगीरों के अनुसार, पिछले एक महीने से लगातार ट्रैफिक जाम के कारण उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब भीड़ कम होने के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य होता नजर आ रहा है। दुकानदारों और व्यवसायियों का कहना है कि अब सड़क पर आवाजाही आसान हो गई है, जिससे उनके व्यापार पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें