Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरLIC Agents Protest Against Commission Cuts and Policy Changes

एलआईसी अभिकर्ताओं ने लंभुआ में किया प्रदर्शन एलआईसी अभिकर्ताओं ने लंभुआ में किया प्रदर्शन

लंभुआ, संवाददाता एलआईसी अभिकर्ताओं ने लंभुआ में किया प्रदर्शन एलआईसी अभिकर्ताओं ने लंभुआ में किया प्रदर्शनएलआईसी अभिकर्ताओं ने लंभुआ में किया प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 28 Oct 2024 10:55 PM
share Share

लंभुआ, संवाददाता लंभुआ एलआईसी कार्यालय के सामने अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। अभिकर्ताओं ने कहा कि निगम द्वारा अपने अभिकर्ताओं का कमीशन कम किया गया। इसके अलावा कई कटौतियां की गई। इससे उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। इसलिए सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। अभिकर्ताओं कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका संघर्ष जारी रहेगा।

अभिकर्ताओं ने कहा कि छोटी पॉलिसी को बंद करने और उम्र की सीमा 55 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कमीशन में कमी भी की गई है। इन सभी बदलावों के कारण अभिकर्ता पूरी तरह नाराज हैं।

अभिकर्ता संगठन ने सोमवार को पूरी तरह से काम बंद कर दिया और लंभुआ ब्रांच के सामने धरना दिया। उन्होंने प्रबंधन और आईआरडीए को कड़ी चेतावनी दी। अभिकर्ताओं ने महंगाई का भी हवाला दिया और कहा कि सरकारी नौकरी, कंपनियों आदि में काम करने वालों का समय-समय पर वेतन और मानदेय बढ़ाया जाता है, लेकिन अभिकर्ताओं का कमीशन हर बार कम किया जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष शेषमणि पांडे, ज्ञान प्रकाश पांडे, राजेंद्र यादव, संतराम मौर्य, अखिलेश चंद्र तिवारी, राधेश्याम मौर्य, राजेंद्र प्रसाद, रूपेश आदि अभिकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें