लाइब्रेरी के नाम पर चल रहे कोचिंग सेंटर
Sultanpur News - कादीपुर में लाइब्रेरी की भरमार है, लेकिन आग से सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है। विद्यार्थियों के लिए पार्किंग की कमी के कारण रास्ते बाधित हो जाते हैं। कोचिंग सेंटरों के संचालक सुविधाओं की ओर ध्यान नहीं...
कादीपुर, संवाददाता कस्बे में लाइब्रेरी की भरमार हो गई है। लेकिन आग से आंतरिक सुरक्षा जैसे इंतजाम की कोई चिंता नहीं है। साथ ही सेंटर पर आने वाले विद्यार्थियों के लिए पार्किंग की कोई जगह न होने से आसपास के रास्ते बंद हो जाते हैं।
छोटी बाजारों में सेल्फ रीडिंग प्वाइंट का प्रचलन बड़ी तेजी से बढ़ा है। लेकिन सेंटर चलाने वाले सुविधाओं की चिंता नहीं करते। वे कम किराए के चक्कर में किसी न किसी मोहल्ले में अपना सेंटर खोल लिए हैं। ऐसे में शायद ही किसी सेंटर के सामने पार्किंग की जगह मौजूद हो। पार्किंग की जगह न होने के कारण वहां आने वाले विद्यार्थी रास्ते पर साइकिल व बाइक खड़ी कर देते हैं। ऐसे में पूरे दिन आसपास का रास्ता बाधित रहता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन इन जन समस्याओं से पूरी तरह बेखबर है। लाइब्रेरी के नाम पर चलने वाले कोचिंग सेंटरों का पंजीकरण है या नहीं, सुरक्षा के मानक पूरे हैं या नहीं, पार्किंग की से सुविधा है या नहीं इस सब के बड़ी जिम्मेदार अधिकारी कोई चिंता नहीं कर रहे हैं जो कभी बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।