15 को डीएम से मिलेगा अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल
Sultanpur News - लंभुआ तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी लंभुआ, संवाददाता लंभुआ तहसील परिसर में बार अध्यक्ष
लंभुआ तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी लंभुआ, संवाददाता
लंभुआ तहसील परिसर में बार अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय एवं सचिव भएन्द्रजीत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी को अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल डीएम सुल्तानपुर से मिलेगा और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाएगा।
बार अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 15 दिनों से तहसील के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में लिए गए निर्णय पत्रावलियों के पुनर्स्थापन एवं रजिस्ट्री दफ्तर की स्थापना कि हम लोग मांग कर रहे हैं। हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। मौके पर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, लाल बहादुर मिश्रा, केपी सिंह, अर्जुन चौरसिया,पीएन सिंह, रामसागर पाठक, प्रदीप चतुर्वेदी, राजेश सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।