Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरLack of Physiotherapist Leaves Equipment Unused in Birsinghpur Hospital

फिजियोथैरेपिस्ट के अभाव में धूल खा रहे हैं उपकरण

बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में फिजियोथेरेपी के उपकरण धूल फांक रहे हैं। फिजियोथैरेपिस्ट के अभाव में मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है और उन्हें शहर जाना पड़ता है। सालभर बीत जाने के बाद भी फिजियोथैरेपिस्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 27 Aug 2024 07:11 PM
share Share

जयसिंहपुर, संवाददाता। बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में फिजियोथेरेपी के सामान धूंल फांक रहे हैं। फिजियोथैरेपिस्ट के अभाव में इसका लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। फिजियोथैरेपिस्ट न होने से मरीजों को शहर जाना पड़ता है।

सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के बिरसिंहपुर सौ बेड के अस्पताल में फिजियोथेरेपी के लिए एक्सरसाइज साईकिल, वैक्यूम थेरेपी, डिजिटल सीपीएम मशीन, रिस्ट एक्सरसाइजर, हील एक्सरसाइजर, इलेक्ट्रॉनिक मसल टोनर, फिजियो काउच, ग्रिप एक्सरसाइजर, इन्टरफ़्रेंटियल थेरेपी, पैरालाल बार, ऐंकिल एक्सरसाइजर, रोइंग एक्सरसाइजर, बैलेंस बोर्ड, समेत हजारों कीमत के कई उपकरण अस्पताल में उपलब्ध हैं। फिजियोथैरेपिस्ट न होने से इसका कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। एक कमरे में सामान रखे गए हैं। डिप्टी सीएम जब लोकार्पण करने पहुंचे थे, तब आल इज वेल था पर अब जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। सालभर बीत जाने के बाद भी फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती नही की जा सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें