सुलतानपुर: चाचा-भतीजे को बंधक बनाकर 85 हजार की लूट
भैंस खरीदने के लिए बुलाकर चाचा-भतीजे को बंधक बनाकर पीटा भी भैंस खरीदने के लिए बुलाकर चाचा-भतीजे को बंधक बनाकर पीटा भी भैंस खरीदने के लिए बुलाकर चाचा-भ
भैंस खरीदने के लिए बुलाकर चाचा-भतीजे को बंधक बनाकर पीटा भी सोशल साइट पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई में तेजी
सुलतानपुर। बदमाशों ने पशु व्यवसाई चाचा-भतीजे को बंधक बनाकर 85 हजार रुपए और बाइक लूट ली। इसमें एक की गर्दन तक टूट गई। सोशल मीडिया पर वीडियो तक वायरल हुआ, लेकिन कादीपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ितों की एक नहीं सुनी। मंगलवार को पीड़ित एसपी से मिले, तब कप्तान ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर बुधवार को केस दर्ज किया गया।
कादीपुर कोतवाली के ककना निवासी रईस और उनका भतीजा फहजान पशुओं की खरीद फरोख्त का कारोबार करते हैं। 12 नवंबर को सुबह 11 बजे दोनों रैनी हसनापुर में टमाटरलाल वर्मा के यहां घर से यह कहकर गए थे कि टमाटरलाल ने भैंस बेचने के लिए अपने घर बुलाया है। आरोप है कि वहां पर चार-पांच लोगों ने मिलकर चाचा-भतीजे को बंधक बनाया और जमकर पीटा। उधर देर शाम तक चाचा भतीजे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें फोन लगाया मगर दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ जाता रहा। रईस के भाई हमीद भाई व भतीजे को ढूंढने के लिए रात करीब 11 बजे रैनी हसनापुर गांव पहुंचे। गांव वालों से पता चला कि रईस और फहजान को बंधक बनाकर मारापीटा गया है। उन्हें एक कमरे में बंद करके रखा है। इसकी सूचना हमीद द्वारा डायल 112 पर की गई। पीआरवी ने आकर रईस और फहजान को मुक्त कराया। फिर पीड़ित भाई, रईस व फहजान को लेकर कादीपुर पुलिस में पहुंचा पर एक नहीं सुनी गई।
पीड़ित हमीद ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत किया। एसपी ने कादीपुर इंस्पेक्टर एके सिंह को केस दर्ज करने के निर्देश दिए। आरोप है कि चाचा भतीजे से 85 हजार रुपये, बाइक व दो मोबाइल छीने थे। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि मोहम्मद हमीद की तहरीर के आधार पर टमाटर लाल वर्मा, दीपक वर्मा, डब्लू वर्मा, गोलू वर्मा, बब्बू वर्मा, सौरभ यादव व सचिन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।