जेल से छूटे बदमाशों पर नजर रखें थानेदार : एसपी
नवागत पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग की। यहां एसपी ने जेल से छूटे बदमाशों पर थानेदारों को नजर रखने, इसके साथ ही उनका डोजियार भरने का निर्देश दिया। एसपी ने थानों पर...
नवागत पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग की। यहां एसपी ने जेल से छूटे बदमाशों पर थानेदारों को नजर रखने, इसके साथ ही उनका डोजियार भरने का निर्देश दिया। एसपी ने थानों पर लम्बित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण, आईजीआरएस और लनसूचना का समय से निस्तारण कराने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया।
एसपी ने जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को शासन के मंशा के अनुरुप कार्य करने की हिदायत दी। एसपी ने अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिसिंग को तेज करने का निर्देश दिया।
एसपी श्री मीणा ने महिला सम्बंधी अपराधों की रोकथाम और एण्टीरोमियो टीम को अभियान चलाकर मनचलों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके साथ समस्त सीओ थानाध्यक्षों के साथ प्रतिदिन अपने- अपने थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च,संदिग्ध वाहनों की जांच, बैंकों की चेकिंग सुनश्चिति कराएं। एसपी ने कहा कि थानों पर आए शिकायतीपत्रों को गम्भीरता से लेते हुए उसका निस्तारण समय से कराएं। इसके साथ ही अभियान चलाकर वांछित, वारंटी, इनामिया बदमाशों की गिरफ्तारी करें। सम्मन का तामीला थानाध्यक्ष समय से कराएं।
एसपी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत हफ्ते में एक दिन सभी थानाध्यक्ष थानों में सफाई सुनश्चिति कराएं। एसपी ने चेतावनी भी दी कि इसमे लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों की खैर नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।