योग प्रतियोगिता में कमला नेहरू संस्थान की टीम विजयी
योग प्रतियोगिता में कमला नेहरू संस्थान की टीम विजयीयोग प्रतियोगिता में कमला नेहरू संस्थान की टीम विजयीयोग प्रतियोगिता में कमला नेहरू संस्थान की टीम विजयी
सुलतानपुर। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या की अन्तर्महाविद्यालीय योग प्रतियोगिता में कमला नेहरू संस्थान की टीम विजेता घोषित हुई। यह जानकारी संस्थान के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह नें दी । प्रो. प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अवध विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद द्वारा अन्तर्महाविद्यालीय योग प्रतियोगिता के आयोजन का उत्तरदायित्व गनपत सहाय पीजी कॉलेज को सौंपा गया था। प्रतियोगिता मे कमला नेहरू संस्थान की 12 सदस्यीय टीम(पुरुष व महिला) ने फाइनल में प्रतिभाग किया। कमला नेहरू संस्थान की टीम फाइनल प्रतियोगिता में विजेता एवं गनपत सहाय पीजी कालेज उप विजेता टीम रही। कमला नेहरू संस्थान ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया एवं विजेता घोषित हुई । प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह नें कहा कि प्रतियोगिता की तकनिकी पक्ष के तौर पर योग प्रतियोगिता में 06 अनिवार्य एवं 04 वैकल्पिक आसन प्रति टीम एवं खिलाड़ियों को प्रदर्शित करने होते हैं। टीम सदस्यों की स्किल,आसन का स्तर, लय एवं फेशियल एक्सप्रेशन ही प्रदर्शन को तय करते हैं। फाइनल योग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनित खिलाड़ी अब डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए केआईआईटी भुवनेश्वर जाएंगे। विजयी योग टीम के संस्थान वापसी पर स्वागत किया गया एवं संस्थान प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को शुभाशीष प्रदान करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कमला नेहरू संस्थान के विजेता होने पर प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण कुमार सिंह , मुख्य अनुशास्ता सुधांशु प्रताप सिंह, प्रो बिहारी सिंह, डॉ रंजना सिंह, प्रो प्रतिमा सिंह,आइ.क्यू.ए.सी. टीम के समस्त सदस्य, अनिल सिंह, डॉ आरपी मिश्रा, विक्रम सिंह,फरहतुल्ला अंसारी,अजीत यादव, राहुल भारती ,नसीब अहमद तथा आफताब अहमद आदि खुशी जताई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।