लाखों खर्च के बाद भी डकैत पुलिस पकड़ से दूर
नगर कोतवाली स्थित चौक ठठेरी बाजार मेजरगंज में सर्राफा लूटकांड एसटीएफ व
नगर कोतवाली स्थित चौक ठठेरी बाजार मेजरगंज में सर्राफा लूटकांड एसटीएफ व पुलिस की छह टीमें छह दिन से डकैतों की खोज कर रहीं हैं
दिनेश दुबे,सुलतानपुर
यूपी एसटीएफ समेत पुलिस की सात टीमें ने छह दिन में सर्राफा के करोड़ों रुपए के जेवरात-नगदी लूटकांड में डकैतों की तलाश में नेपाल बार्डर से लेकर आधा दर्जन आसपास के जिलों में बदमाशों की तलाश में लाखों रुपए का डीजल फूंक चुकी है। फिर भी बदमाश पुलिस पकड़ से काफी दूर हैं। बुधवार को नगर कोतवाली स्थित चौक ठठेरी बाजार मेजरगंज में भरतजी सोनी सर्राफ की दुकान से दुस्साहसिक अंदाज में पांच बदमाशों ने तमंचे के बल पर दिनदहाड़े करोड़ों रुपए के जेवरात और नगदी लूट ले गए थे। लूटकांड की इस घटना से व्यापारी दहशत में हैं।
लूटकांड के दिन एडीजी एसबी शिरोडकर,आईजी प्रवीण कुमार ने घटना स्थल का दौरा कर 24 घंटे में घटना का खुलासा करने के लिए आक्रोशित व्यापारियों को भरोसा दिया था। उसके बाद विधायक विनोद सिंह की मौजूदगी में व्यापारियों से बातचीत कर घटना के खुलासे के लिए 72 घंटे का समय मांगा। ये समय सीमा पूरी होने के बाद भी न तो अभी तक माल बरामद हो सका और न ही डकैत ही पुलिस के हत्थे चढ़ सके हैं। उस समय एसपी सोमेन बर्मा ने कहा था कि यूपी एसटीएफ समेत घटना के खुलासे को कुल छह पुलिस टीमें लगाईं गई हैं। बदमाशों की शिनाख्त भी हो चुकी है। पर,घटना के छह दिन बीत जाने के बाद पुलिस के भरोसे से लोगों का विश्वास उठता दिख रहा है। इसको लेकर व्यापारियों में पुलिस के प्रति गुस्सा है। आक्रोशित व्यापारी कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं। वहीं पुलिस को अभी भी भरोसा है कि डकैत जल्द ही पुलिस के कब्जे में होंगे,देर भले हो रही है,माल के साथ बदमाश पकड़ने के लिए पुलिस टीमें काम कर रहीं हैं। एसपी ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
उधर,लूटकांड के पीड़ित सर्राफ भरतजी सोनी से मिलकर ढ़ाढस बंधाने वाले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, अधिकारी लगातार उनके यहां सांत्वना देने को पहुंच रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,सपा विधायक ताहिर खां, सपा के पूर्व विधायक संतोष पांडेय, चन्द्रभद्र सिंह सोनू,भाजपा विधायक विनोद सिंह, राज प्रसाद उपाध्याय ने पीड़ित से मुलाकत कर ढ़ाढस बंधाते हुए घटना के खुलासे के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का भरोसा दिया। पर,अभी तक परिणाम न निकल पाने से इनका भी भरोसा काम नहीं आ रहा है। हालांकि इस घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। पर,परिणाम अभी तक शून्य ही है। पुलिस और जनप्रतिनिधियों का भरोसा टूटने के कारण व्यापारी दशहत में हैं। उन्हें डर है कि बीते दिनों एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं पुलिस ठंडे बस्ते में डाल चुकी है,कहीं ऐसा तो नहीं इस केस में भी पुलिस का वही रवैया दोहराया जाए। इसकों लेकर वे अब आंदोलन के मूड में हैं। मगर, व्यपारियों के गुस्से को काबू करने के लिए पुलिस हर हथकंडा अपना रही है। फिर भी अंदर ही अंदर व्यापरियों का सुलग रहा गुस्सा कभी भी सड़क पर आ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।