Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरInternational Conference on Terminal Charge and Capacitance Model Development at KNIT Electronics Engineering Department

सुलतानपुर:शिक्षाविदों ने विभिन्न शोध विषयों पर मंथन किया

केएनआईटी में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग का आयोजन केएनआईटी में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग का आयोजन केएनआईटी में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 23 Nov 2024 11:42 PM
share Share

केएनआईटी में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग का आयोजन टर्मिनल चार्ज और कैपेसिटेंस मॉडल के विकास पर भी चर्चा

सुलतानपुर। कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान (केएनआईटी) इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की ओर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश-दुनिया के शिक्षाविदों ने विभिन्न शोध विषयों पर मंथन किया। शनिवार को देश-विदेश के शिक्षाविदों, विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, और छात्रों ने विभिन्न समसामयिक विषयों पर विचार व्यक्त किए। नवाचार और शोध की दिशा में एक प्रेरणादायक मंच प्रदान किया गया। विद्वानों को सम्मानित भी किया गया।

मुख्य वक्ता प्रो. पीके तिवारी इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना ने गेट इंसुलेटर एंड ड्रेन करेंट मॉडलिंग ऑफ मल्टी गेट मोसफेट पर चर्चा की। उन्होंने विभिन्न नैनोवायर संरचनाओं के लिए गेट-इन्सुलेटर कैपेसिटेंस की गणना के लिए एक नया एकीकृत मॉडल भी प्रस्तुत किया। इस शोध में टर्मिनल चार्ज और कैपेसिटेंस मॉडल का विकास शामिल है, जो अर्धचालक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा। अन्य वक्ताओं में प्रो. रत्नेश्वर जेएनयू, नई दिल्ली सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के नवीनतम आयाम। प्रो. राजीव कुमार आईईटी लखनऊ हाई पावर माइक्रोवेव डिवाइस शामिल रहे। आयोजन में विभिन्न शोध पत्रों पर आधारित व्याख्यान भी शामिल किए गए।

मलिक ज़ैब आलम,जज़ान यूनिवर्सिटी, सऊदी अरब: एज डिवाइस पर एआई मॉडल की तैनाती रीयल-टाइम प्रोसेसिंग और कम विलंबता के लिए। अतुल लाल श्रीवास्तव मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी संस्थान: ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके सुरक्षित भूमि रजिस्ट्री प्रणाली का डिजाइन पर विचार रखे। सम्मेलन की सफलता में प्रो. एसपी गंगावार, प्रो. एसएम त्रिपाठी, प्रो. रुचिन अग्रवाल, प्रो. एचक मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. हर्ष विक्रम ने कार्यक्रम का समापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें