दुनिया भर के शिक्षाविदों का आज से केएनआईटी में जमावड़ा
कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान में 22-23 नवम्बर को इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते परिदृश्य पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा। यह सम्मेलन शोधकर्ताओं और पेशेवरों को अपने विचारों और...
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते परिदृश्य परअंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगी चर्चा विज्ञान-प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन
कार्यालय संवाददाता, सुलतानपुर। विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान (केएनआईटी) में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते परिदृश्य विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जायेगा। संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव उपाध्याय ने बताया कि संस्थान 22-23 नवम्बर को सम्मेलन में भारत में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते परिदृश्य से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।
संस्थान के इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष और सम्मेलन के संयोजक प्रो.हर्ष विक्रम सिंह ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षाविदों पेशेवरों और शोधकर्ताओं को उनके अनुसंधान परिणामों नवाचारी विचारों और अनुभवों की आदान-प्रदान करने और उभरते अनुसंधान क्षेत्रों की पहचान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। यह सम्मेलन नई प्रौद्योगिकियों पर जानकारी के प्रसार में मदद करेगा,जिनकी महत्वपूर्ण भूमिका देश के विकास एवं प्रकृति का संरक्षण करते हुए संसाधन का गुणवत्ता पूर्वक उपयोग है। सम्मेलन में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञ और विद्वान भाग लेंगे।
उद्घाटन सत्र सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के प्रोफेसर सतीश कुमार शर्मा, आईआईटी बीएचयू के विशेषज्ञ डॉ. सत्यव्रत जीत, क्यूशू प्रौद्योगिकी संस्थान जापान के प्रोफेसर शियाओगिंग वेन लुइज़ियाना, स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के प्रोफेसर सुरेश राय, नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी नॉर्वे के प्रोफेसर आलोक मिश्रा,मल्टीमीडिया विश्वविद्यालय मलाका के प्रोफेसरडॉ. लौ सियॉन्ग होह सम्मेलन में अपने व्याख्यान देंगे।
प्रो. एसपी गंगवार ने बताया कि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के उभरते परिदृश्य न केवल समाज के उपेक्षित वर्गों को मुख्यधारा में लाने का माध्यम है बल्कि यह सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन नवीनतम शोध परियोजनाओं और प्रौद्योगिकीय नवाचारों को साझा करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा।
..
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।