बाबा धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
लंभुआ में भारतीय कांवरिया सेवा समिति ने सावन माह के बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम और पानी बचाओ अभियान भी चलाया गया।
लंभुआ, संवाददाता सावन माह बीतते ही प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को भारतीय कांवरिया सेवा समिति के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद विशाल भंडारे में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। समिति के प्रदेश प्रबंधक संतोष कुमार अग्रहरी, प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रहरी तथा प्रदेश सचिव सीताराम मोदनवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार की सुबह विधवत पूजन अर्चन के बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। फिर आरती हुई और उसके बाद प्रसाद वितरण शुरू हुआ।
बाबा धाम में हुए विशाल भंडारे में देर रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रसाद के स्टाल लगाए गए थे। सुरक्षा को देखते हुए मंदिर गेट से लेकर अंदर मंदिर परिसर तक काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था। बाबा धाम में समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। धाम में ही जगह-जगह पानी बचाओ अभियान एसआर फाउंडेशन एवं जल प्रहरी संदीप अग्रहरि की तरफ से पोस्टर के माध्यम से पानी बचाने की मुहिम चलाई गई। धाम परिसर में साफ सफाई के लिए नगर पंचायत कर्मी लग रहे। शाम को बाबा जनवारी नाथ धाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में साप्ताहिक मंगला आरती का आयोजन किया गया। आरती में काफी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। मौके पर सहयोगी के रूप में राजकुमार अग्रहरि, अमित बरनवाल, दिलीप उर्फ कल्लू अग्रहरि, राजेश कौशल, अंकित कसौधन, श्रीमती मधु अग्रहरि, राजेश मौर्य, अशीष बरनवाल आदि भक्त मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।