कादीपुर में वंदन हाल और पथवे का लोकार्पण
Sultanpur News - कादीपुर में वंदन हाल और पथवे का लोकार्पणकादीपुर में वंदन हाल और पथवे का लोकार्पणकादीपुर में वंदन हाल और पथवे का लोकार्पणकादीपुर में वंदन हाल और पथवे क
कादीपुर।नगर पंचायत कादीपुर के तत्वावधान में आयोजित समारोह में वंदन हाल और पथवे का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम उत्तम तिवारी ने कहा कि नगर की संपत्तियों की सुरक्षा और स्वच्छता की जिम्मेदारी सबको निभानी पड़ेगी। केवल नगर पंचायत के भरोसे न तो सामान सुरक्षित रहेंगे और न ही नगर साफ सुथरा रहेगा। विशिष्ट अतिथि सीओ विनय गौतम ने नगर के विकास की गति की सराहना किया। नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने अतिथियों स्वागत करते हुए शासन द्वारा कस्बे के लिए दो खुला जिम और दो पार्क के लिए स्वीकृत धनराशि की जानकारी दी। अधिशाषी अधिकारी अमित सिंह और सभासद बृजेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान, डॉ. इंदु शेखर उपाध्याय, बार अध्यक्ष दिनेश प्रताप शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष दयाराम पांडेय, केके तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, रमाकांत बरनवाल, भूतनाथ, राजेश, संतोष अग्रहरी, ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।