सुलतानपुर:मानापुरी पापड़ का रामगंज में शुभारम्भ हुआ
Sultanpur News - सुलतानपुर:मानापुरी पापड़ का रामगंज में शुभारम्भ हुआसुलतानपुर:मानापुरी पापड़ का रामगंज में शुभारम्भ हुआसुलतानपुर:मानापुरी पापड़ का रामगंज में शुभारम्भ हुआ

चांदा। कोइरीपुर क्षेत्र के बगल सटे नगर पंचायत रामगंज के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने ग्रामीण महिलाओ को रोजगार की उपलब्धता को देखते हुए मानापुरी पापड़ नामक फैक्ट्री का शुभारम्भ सोमवार को किया। इसका शुभारम्भ पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह व बृजेश सिंह प्रिंसु विधान परिषद सदस्य जौनपुर ने किया । इस मानापुरी पापड़ फैक्ट्री में ग्रामीण महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे । यहां पर पापड़ चिप्स सहित कई खाद्य सामाग्री का निर्माण किया जाएगा । इस दौरान पूर्व मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद कुमार पाण्डेय,विनय सिंह प्रमुख महराजगंज,राम उजागिर सिंह, मनोज गोस्वामी प्रधान संघ जिलाध्यक्ष विनय पाण्डेय,सभासद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।