Inauguration of 20 km Road Renovation in Motigarpur Development through Better Infrastructure मोतिगरपुर-गोशैसिंहपुर सड़क का लोकार्पण, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsInauguration of 20 km Road Renovation in Motigarpur Development through Better Infrastructure

मोतिगरपुर-गोशैसिंहपुर सड़क का लोकार्पण

Sultanpur News - मोतिगरपुर में सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने 7 करोड़ 41 लाख की लागत से 20 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सड़कें बेहतर होंगी तो क्षेत्र का विकास संभव है। कार्यक्रम में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 28 March 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
मोतिगरपुर-गोशैसिंहपुर सड़क का लोकार्पण

मोतिगरपुर। मोतिगरपुर-गोशैसिंहपुर पीएमजीएसवाई के तहत सात करोड़ उनचालीस लाख की लागत से नवीनीकरण होने वाले बीस किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का शुभारंभ सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय उर्फ राज बाबू ने मंत्रोच्चारण के बीच लाकार्पण किया। कहा कि क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब सड़कों की स्थिति बेहतर होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह ने की। शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ हुई। विद्वान पंडित श्रवण दुबे ने विधिवत पूजा-अर्चना कराई। मुख्य अतिथि विधायक का लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। विधायक ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। कहा कि बेहतर सड़कें विकास का मार्ग खोलती हैं और इससे स्थानीय व्यापार और जनजीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा। विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जात-पात से ऊपर उठकर 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति पर काम कर रही है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर गांव और कस्बे को बेहतर सड़कों से जोड़ा जाए, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिले और आर्थिक विकास को गति मिले। कार्यक्रम में बीडीओ महेश चंद्र त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख राम मूर्ति निषाद, मंडल अध्यक्ष विनय प्रजापति, रत्नेश तिवारी, चंद्रमणि पांडेय, विनोद सिंह, प्रधान लवकुश सैनी, संजय तिवारी, संतोष मिश्र, संजय चौहान, रणजीत वर्मा, अनिरुद्ध यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।