अमेठी-संगठन के विस्तार के बारे में हुई चर्चा : बाबा संदीप
Sultanpur News - मोतिगरपुर में व्यापारियों की बैठक में जिला प्रभारी बाबा संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन की सफलता के लिए निष्ठा आवश्यक है। उन्होंने जीएसटी के तहत धनवसूली पर नाराजगी जताई और जिलाधिकारी से जांच की मांग...

मोतिगरपुर, संवाददाता। संगठन की सफलता और विस्तार के लिए निष्ठावान होना जरूरी है। रविवार को चौहानपुर बाजार मे जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला प्रभारी बाबा संदीप श्रीवास्तव ने आयोजित व्यापारियों बैठक में कही। उन्होने ने कहा कि संगठन की रीति-नीति को व्यापारियों तक पहुंचाना जरूरी है, ताकि संगठन अधिक गतिशील और प्रभावशाली बन सके। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की ईमानदारी और समर्पण से ही संगठन को मजबूती मिलेगी। बैठक में जीएसटी के नाम पर व्यापारियों से हो रही धनवसूली पर भी नाराजगी जताई गई। बाबा संदीप ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष से मांग की कि इस मामले की जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर संगठन की रीति-नीति को व्यापारी वर्ग तक पहुंचाने और संगठन को मजबूती देने का संकल्प लिया। बैठक में राहुल धुरिया, रोहित अग्रहरि, भानु, कुलदीप यादव, हरिराम, दीपक, बृजेश गौतम, विपुल और सुनील आदि व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।