सुलतानपुर: हेल्थ वेलनेस और एएनएम सेंटर से नहीं हटा कब्जा
सुलतानपुर: हेल्थ वेलनेस और एएनएम सेंटर से नहीं हटा कब्जासुलतानपुर: हेल्थ वेलनेस और एएनएम सेंटर से नहीं हटा कब्जासुलतानपुर: हेल्थ वेलनेस और एएनएम सेंटर
जयसिंहपुर, संवाददाता जजरही गांव में कुछ लोगों ने सरकारी भवन का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भवन सेअवैध कब्जे को हटवाने को उच्चाधिकारियों से मांग की,मगर कब्जा हट नहीं सका है।
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के जजरही गांव में लाखों की लागत से हेल्थ वेलनेस सेंटर का नया भवन बना है। भवन स्वास्थ्य विभाग को हैण्डओवर भी हो चुका है। इसमें विभाग की ओर से ताला लगाया गया था। जजरही गांव के ही कुछ लोगों ने ताला तोड़कर भवन पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं भवन की दीवार पर नाम लिखा पत्थर का शिलापट भी लगा दिया है। एएनएम सेंटर निर्माणाधीन है उस पर भी पूरी तरह कब्जा कर लिया गया है। परिवार सहित सरकारी भवन में कुछ लोग निवास कर रहे हैं । प्रधानपति पंचबहादुर सिंह ने बताया कि भवन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों समेत मुख्यमंत्री से भी पत्र के माध्यम से की गई है।
कोट
जजरही गांव में बनकर तैयार हेल्थ वेलनेस सेंटर और एएनएम सेंटर पर जबरदस्ती कुछ लोगों ने कब्जाकर लिया है। इसकी जानकारी पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गई है। जयसिंहपुर एसडीएम कोर्ट पर मामला चल रहा है।
अजीत यादव,सीएचसी अधीक्षक दोस्तपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।