Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरIllegal Occupation of Health Wellness Center in Jajarahi Village

हेल्थ वेलनेस और एएनएम सेंटर से नहीं हटा कब्जा

जयसिंहपुर के जजरही गांव में कुछ लोगों ने सरकारी हेल्थ वेलनेस सेंटर का ताला तोड़कर अवैध कब्जा कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने उच्चाधिकारियों से कब्जा हटाने की मांग की है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 24 Nov 2024 06:22 PM
share Share

जयसिंहपुर, संवाददाता जजरही गांव में कुछ लोगों ने सरकारी भवन का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भवन सेअवैध कब्जे को हटवाने को उच्चाधिकारियों से मांग की,मगर कब्जा हट नहीं सका है।

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के जजरही गांव में लाखों की लागत से हेल्थ वेलनेस सेंटर का नया भवन बना है। भवन स्वास्थ्य विभाग को हैण्डओवर भी हो चुका है। इसमें विभाग की ओर से ताला लगाया गया था। जजरही गांव के ही कुछ लोगों ने ताला तोड़कर भवन पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं भवन की दीवार पर नाम लिखा पत्थर का शिलापट भी लगा दिया है। एएनएम सेंटर निर्माणाधीन है उस पर भी पूरी तरह कब्जा कर लिया गया है। परिवार सहित सरकारी भवन में कुछ लोग निवास कर रहे हैं । प्रधानपति पंचबहादुर सिंह ने बताया कि भवन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों समेत मुख्यमंत्री से भी पत्र के माध्यम से की गई है।

कोट

जजरही गांव में बनकर तैयार हेल्थ वेलनेस सेंटर और एएनएम सेंटर पर जबरदस्ती कुछ लोगों ने कब्जाकर लिया है। इसकी जानकारी पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गई है। जयसिंहपुर एसडीएम कोर्ट पर मामला चल रहा है।

अजीत यादव,सीएचसी अधीक्षक दोस्तपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें