मिट्टी की अवैध खनन में लगी जेसीबी सीज
Sultanpur News - शिवगढ थाना क्षेत्र के गोथुआ जागीपुर गांव में शनिवार रात तालाब से अवैध खनन करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर को खनन अधिकारी ने पकड़ा। चालक मौके से फरार हो गए। खनन अधिकारी ने दोनों वाहनों को सीज कर शिवगढ़...

भदैंया (सुलतानपुर), संवाददाता शिवगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोथुआ जागीपुर गांव के तालाब में शनिवार की रात मिट्टी खोद रही जेसीबी व ट्रैक्टर को खनन अधिकारी ने पकड़ लिया। टीम को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। टीम ने दोनों वाहनों को सीज करते हुए शिवगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है।
शिवगढ़ के गोथुआ जागीपुर में शनिवार की रात तालाब में जेसीबी से खनन हो रहा था। इसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने खनन इंसपेक्टर सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय से की। सूचना पर खनन अधिकारी गोथुआ जागीपुर पहुंचे। तालाब में अवैध खनन हो रहा था। खनन अधिकारी ने मौके से जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। मौके पर खनन अधिकारी को देखकर जेसीबी चालक भाग निकला जिससे मशीन को थाने लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है।
----
तालाब मे बिना परमीशन के जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी लाद कर ढुलाई की जा रही थी। दोनों वाहनों को सीज करते हुए शिवगढ़ थाने में खड़ा करवा दिया गया है।
सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय, खनन इन्सपेक्टर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।