Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsIllegal Land Encroachment in Belamohan Village Immediate Action Required

तालाब के किनारे भूमि पर हो रहा कब्जा

Sultanpur News - भदैया ब्लॉक के बेलामोहन ग्राम पंचायत में अवैध कब्जेदारी का मामला सामने आया है। तालाब की भूमि पर एक व्यक्ति ने छप्पर रखा है और दूसरी जगह भी अतिक्रमण की कोशिश की जा रही है। लेखपाल जावेद अहमद ने कहा है...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 22 Feb 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
तालाब के किनारे भूमि पर हो रहा कब्जा

भदैंया, संवाददाता लम्भुआ तहसील क्षेत्र अंतर्गत भदैया ब्लॉक के बेलामोहन ग्राम पंचायत में अवैध कब्जेदार सक्रिय हो गए हैं। सप्ताह भर के भीतर दो स्थानों पर छप्पर रखकर अतिक्रमण किए जाने का मामला प्रकाश में आ चुका है।

बेलमोहन ग्राम पंचायत में स्थित तालाब की भूमि पर सप्ताह भर एक व्यक्ति ने छप्पर रखा। लेखपाल द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से अब निर्माण की कोशिश की जा रही है। इसके आरसी सेंटर के बगल ग्राम सभा की जमीन में एक अन्य व्यक्ति ने छप्पर रख कर अवैध कब्ज़ा कर लिया है। लगातार ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। प्रधान प्रतिनिधि राहुल कुमार ने बताया कि, लेखपाल को जानकारी दी गई है। इस बावत लेखपाल जावेद अहमद का कहना कि अब जानकारी मिली है, मैं तत्काल गांव में जाकर देखता हूं। तालाब की भूमि पर अवैध कब्ज़ा मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें