इग्नू कौशल विकास के लिए अवसर प्रदान करता है: उपेन्द्र
सुलतानपुर में कमला नेहरु संस्थान के अम्बेडकर हाल में इग्नू के नए छात्रों का परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इग्नू दूरस्थ शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए...
सुलतानपुर। कमला नेहरु संस्थान के अम्बेडकर हाल में गुरुवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय (इग्नू ) के नए छात्रों की परिचय सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डॉ. उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भारत में दूरस्थ शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए इग्नू की स्थापना की गई है। संस्थान नवयुवकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है। इसमें एससी और एसटी छात्रों को किफायती शुल्क पर प्रवेश की व्यवस्था है। रेगुलर डिग्री कार्यक्रम के साथ भी कैरियर विकल्प के रूप में कोर्सेज किया जा सकता है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि इग्नू के संचालित सभी पाठ्यक्रम भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सभी सदस्य संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त है । साथ ही साथ इससे प्राप्त उपाधि सभी भारतीय विश्वविद्यालयों, मान्यता प्राप्त राज्य विश्वविद्यालयों व संस्थानों के समतुल्य है। कहा कि कमला नेहरू संस्थान,इग्नू अध्ययन केंद्र पर सर्टिफिकेट इन ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, सर्टीफिकेट इन बी कीपिंग और डिप्लोमा इन हॉर्टिकल्चर जैसे तीन नए कोर्स को भी इस सत्र से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। परिचय कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ संजय कुमार ने इग्नू के रोजगारपरक कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की। बताया कि उच्च शिक्षा जन मानस को उपलब्ध कराने हेतु इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय विगत 34 वर्षों से प्रयासरत है।
उपप्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह ने बताया कि इग्नू की महत्वपूर्ण विशेषता इसके लचीले प्रवेश नियम, अन्तर्राष्ट्रीय क्षेत्राधिकार, कार्यक्रमों के मॉड्यूलर उपागम एवं आधुनिक शिक्षा पद्धति के द्वारा शिक्षा प्रदान करना है। आयोजन में इग्नू अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ. शक्ति सिंह, प्रो. प्रवीण कुमार सिंह,मुख्य कुलानुशासक एसपी सिंह,एकेडमिक काउन्सलर डॉ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. अतुल मिश्र,डॉ. अजीत सिंह,डॉ. जितेंद्र सिंह,डॉ. पवन रावत,डॉ. नीतू सिंह,डॉ. आरपी मिश्रा शामिल रहे। प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दीं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।