Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsHome Guard Destroys Livestock Shelter in Loharamau Village Legal Action Initiated After Viral Video

सुलतानपुर: होमगार्ड ने गिराई पशुशाला-तोड़ा हैंडपंप, मुकदमा

Sultanpur News - देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित लोहरामऊ ग्रामसभा की घटना देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित लोहरामऊ ग्रामसभा की घटनादेहात कोतवाली क्षेत्र स्थित लोहरामऊ ग्रामसभा

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 6 Jan 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on

देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित लोहरामऊ ग्रामसभा की घटना सोशल साइट पर वीडीओ वायरल होने बाद हुई कार्रवाई

भदैंया सुलतानपुर।

एक अधिकारी के यहां ड्यूटी करने वाले होमगार्ड ने कोतवाली देहात के लोहरामऊ गांव में अधिकारी की धौंस दिखाकर पट्टीदार की पशुशाला ढहा दी। हैंडपंप व सीसीटीवी कैमरा भी तोड दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने होमगार्ड व परिजनों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

देहात कोतवाली के लोहरामऊ निवासी पंचराम पाल होमगार्ड जवान है। वह अपर जिलाधिकारी के यहां तैनात है। उसके पट्टीदार रंजूपाल और राजकरन पाल का आरोप है कि पंचराम शनिवार सुबह अधिकारी का धौंस दिखाकर कर उसकी पशुशाला को अपने परिजनो के साथ मिलकर ढहा दिया । पंचराम ने परिजनों के साथ मिलकर महिला का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। पशुशाला ढहाकर दरवाजे के सामने लगा हैंडपंप भी तोड दिया । यही नही सीसीटीवी कैमरा को भी वह तोडकर फेंक दिया है।

यह सब घटना का वीडीओ पीडिता के परिवार ने मोबाइल से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । हालांकि वीडीओ की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। कोतवाली देहात पुलिस पीडिता महिला रंजू पाल की तहरीर मिलने के बावजूद भी होमगार्ड पंचराम वर्मा के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज की । इसके बाद पुलिस व प्रशासन की किरकिरी होने लगी । इसके बाद कोतवाली देहात पुलिस ने होमगार्ड परिवार पर मुकदमा पंजीकृत किया कोतवाल सत्येन्द्र कुमार सिंह नु बताया कि पीड़िता रंजू पाल की तहरीर पर होमगार्ड जवान पंचराम पाल, संजय पाल, राजेश पाल, सतीश पाल पर गंभीर धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है। केस की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें