लंभुआ में 171 फीट तिरंगे के साथ निकलेगी कांवड़ यात्रा
लंभुआ नगर पंचायत में 12 अगस्त को 171 फीट तिरंगे के साथ कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह देश की सबसे लंबी कावड़ यात्रा होगी। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ, 13 किलोमीटर लंबी यात्रा में जगह-जगह...
लंभुआ। लंभुआ नगर पंचायत में सावन के अंतिम सोमवार 12 अगस्त को 171 फीट तिरंगे के साथ कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। कावड़ निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रहरि उर्फ कल्लू ने बताया कि गाजे बाजे के साथ 12 अगस्त को ऐतिहासिक कावड़ यात्रा में भोर में ही धोपाप धाम से जल लेकर श्रद्धालु बाबा जनवारी नाथ धाम जाएंगे, जहां पर जलाभिषेक करेंगे। निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री अग्रहरि ने बताया कि यह देश की सबसे लंबी कावड़ यात्रा होगी। धोपाप से लेकर बाबा जनवारी नाथ धाम तक जगह-जगह लोग पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत करेंगे। तेरह किलोमीटर की कावड़ यात्रा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। कांवड़ को तिरंगे का रूप दिया गया है। पिछले वर्ष 151 फीट की कावड़ यात्रा निकाली गई थी। समिति के पदाधिकारी मनोज अग्रहरि, सीताराम मोदनवाल, संतोष अग्रहरि ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह भक्तगण मौजूद रहेंगे और कांवड़ यात्रा का पुष्प वर्ष का स्वागत करेंगे तथा प्रसाद का वितरण होगा। एसडीएम विदुषी सिंह ने बताया कि कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर प्लान बना लिया गया है, जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कावड़ यात्रा के दौरान वाहनों के आवागमन में भी कोई सुविधा न हो उसका भी ध्यान रखा गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।