नववर्ष उत्सव में भगवान राम दरबार की झांकी सजी
Sultanpur News - अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का हिन्दू नववर्ष उत्सव गौरवशाली इतिहास की झांकी एंव

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का हिन्दू नववर्ष उत्सव गौरवशाली इतिहास की झांकी एंव नाट्य रूपांतरण की प्रस्तुति
सुलतानपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की ओर से हिन्दू नववर्ष उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अयोध्या हनुमानगढ़ी के मंहत राजू दास ने कहा कि अंग्रेज तो चले गये, पर हम भारतीयों को तीन नासूर चीजें विरासत में दे गये, चाय, अंग्रेजी एवं अंग्रेजी नववर्ष, जिसे हम भारतीयों ने पूरी तरह से अपने जीवन में अपना लिया है। हमें अपना नववर्ष कुछ अंग्रेजों ने भुलवाया कुछ आजादी के बाद मौजूदा सरकार ने भुलवाया, किंतु अब समय का पहिया घूम गया है और हिंदू अपने नववर्ष को जानने व मानने लग गया है।
कार्यक्रम को मुख्य रुप से अमित पांडेय व गोलू डासंर के सुस्ज्जित कलाकारों ने बड़े ही सुंदर एंव मनमोहक रूप से प्रस्तुति कर समस्त नगरवासियों का मन मोह लिया। मुख्य रुप से भगवान राम दरबार की झांकी, बजंरगबली, महाकुम्भ एंव नागा साधुओं के द्वारा देश एंव धर्म के लिए मुगलों के दांत खट्टे करने का गौरवशाली इतिहास की झांकी एंव नाट्य रूपांतरण के रुप में प्रस्तुति थी।
प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय व क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह के दिशा निर्देश में शहर के हृदय चौक घंटा घर में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्ध वीर, विभाग संचालक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, काशी क्षेत्र के सह सद्भाव प्रमुख डॉ. रमाशंकर ,नगर सहसंचालक सुदीप सिंह ,विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश, जिला प्रचारक आशीष ,नगर प्रचारक विकास उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष विजय प्रधान की संतुति पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा ने कार्यक्रम की रूप रेखा को तैयार की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।