Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsHigh-Speed Roadways Bus Collides with Car on Ayodhya-Prayagraj Highway Driver Severely Injured

रोडवेज बस की टक्कर से कार चालक घायल

Sultanpur News - सुलतानपुर में सोमवार को अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अनुराग रस्तोगी गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 22 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस की टक्कर से कार चालक घायल

भदैया (सुलतानपुर)। अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर अहिमाने के निकट सोमवार को दोपहर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, चालक की हालत गंभीर हैं। जिला अस्पताल से चालक को केजीएमयू ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस सोमवार को अयोध्या से प्रयागराज की ओर जा रही थी। देहात कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित एक मैरिज लॉन के निकट पहुंची थी, तभी सामने से आ रही बस ने कार में टक्कर मार दी। कार चालक अनुराग रस्तोगी पुत्र दिनेश रस्तोगी निवासी चौपरिया लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रतापपुर चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें