बरसात से बर्बाद हुई सब्जी की फसल
कादीपुर, संवाददाता गुरुवार की शाम से लगातार हुई बारिश के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न
कादीपुर, संवाददाता गुरुवार की शाम से लगातार हुई बारिश के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। धान की अधिकतम फसलों को तो फायदा हुआ है, लेकिन सब्जी की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। इससे हरी सब्जी के दामों में काफी वृद्धि होने की संभावना है।
बारिश से कस्बे में बनी बेसमेंट की दुकानों में पानी घुसने से भी कुछ दुकानदारों को हानि हुई है। दीक्षा कांप्लेक्स के बेसमेंट में सौरभ मोबाइल की दुकान में पानी घुसने से उन्हें हानि पहुंची है। रानीपुर कायस्थ के श्यामचंद श्रीवास्तव का कच्चा मकान बरसात के कारण धरासायी हो गया जिससे कच्चे घर के अंदर रखे सामान दब गए। देहात क्षेत्र में गांव बुढ़ाना सहित कई अन्य गांव के मत्स्य पालकों की मछलियां पानी में बह गईं। जिससे मत्स्य पालकों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।