Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सुल्तानपुरHearing Postponed for Rajya Sabha MP Sanjay Singh in Election Code Violation Case

सासंद संजय सिंह को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

सुलतानपुर में आदर्श चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत 13 लोगों के खिलाफ सुनवाई दो दिसंबर को टल गई है। विशेष कोर्ट ने सभी आरोपियों को नियत तारीख...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 20 Nov 2024 06:21 PM
share Share

सुलतानपुर। आदर्श चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत 13 लोगों के खिलाफ जारी केस में सुनवाई दो दिसंबर के लिए टल गई है। विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने आरोप तय करने हेतु सांसद और अन्य आरोपियों को नियत तारीख पर कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2021 को बंधुआ कला थाना क्षेत्र के हसनपुर में आप की प्रत्याशी सलमा बेगम के पक्ष में बिना अनुमति जनसभा करने के आरोप में तत्कालीन एसओ प्रवीण कुमार यादव ने यह केस दर्ज कराया था। उधर अमेठी की पूर्व विधायक गरिमा सिंह और उनके पुत्र आनंद विक्रम सिंह पर विचाराधीन आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अभियोजन का गवाह नहीं आने के कारण सुनवाई 29 नवंबर के लिए टल गई। छह फरवरी 2017 को गौरीगंज थाना क्षेत्र में बिना अनुमति जुलूस निकालने पर यह केस दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें